कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी आग , छह की मौत-राजकोट

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
राजकोट – गुजरात के राजकोट जिले में बीती देर रात आनंद बंगला चौराहे के पास कोविड शिवानंद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गयी , इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों के नाम रामसिंहभाई, नितिनभाई बदानी, सिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशुभाई अकबरी हैं। उदय शिवानंद अस्पताल को सितंबर में ही कोविड सेंटर के रूप में मंजूरी दी गयी थी। गुजरात के किसी अस्पताल में अगस्त से अब तक आगजनी की यह चौथी घटना है। आईसीयू वार्ड में जिस वक्त आग लगी, उसमें 11 मरीज भर्ती थे, जिसमें से आग लगने की वजह पांँच की मौत हुई है और वही एक अन्य मरीज की मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त शिवानंद अस्पताल में आग लगी हॉस्पिटल में उस वक्त 33 मरीज भर्ती थे। हादसे में 06 लोग मारे गये हैं लेकिन भीषण आग होने की वजह से कई लोग झुलस गये हैं। मरीजों को घायल अवस्था में आनन-फानन में दूसरे कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने से डॉक्टरों समेत सभी मेडिकल कर्मियों में भगदड़ मच गई , खिड़कियों के शीशे तोड़कर मरीजों को बचाया गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंँची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल गाड़ियाँ पहुँची। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है , मशीनरी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।

Ravi sharma

Learn More →