कोरोना संदिग्ध की सिम्स अस्पताल में मौत-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — सिम्स अस्पातल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध प्रवासी मजदूर की मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल मजदूर के मौत के कारणों की पुष्टि नही हो पायी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रवासी मजदूर 20 मई को पुणे से लौटा था और वहाँ से आने के बाद उसे मस्तुरी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। जहाँ उसे सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत मिलने पर बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका कोरोना सैंपल भी लिया गया था लेकिन रिपोर्ट नही आयी है। कोरोना जाँच की रिपोर्ट आने से पहले ही उसने अपना दम तोड़ दिया। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं उसके मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Ravi sharma

Learn More →