कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री ने ली मीटिंग-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कुछ ही देर में प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कोरोना काल में यह उनका छठवाँ संबोधन होगा। अपने संबोधन के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न प्रौद्योगिकी उपकरणों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस तरह के बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिये विस्तृत योजना तत्काल की जानी चाहिये। बैठक में भारतीय और वैश्विक टीका विकास प्रयासों की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक टीकाकरण प्रयासों में सक्षम भूमिका निभाने के लिये भारत की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला।

Ravi sharma

Learn More →