कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए निराला,जन-जन को आगे आकर देना चाहिए योगदान-वैशाली

वैशाली-स्वच्छ भारत निर्माण परिषद कि टीम जयपुर,राजस्थान द्वारा राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर सरसई गढ़ निवासी अमोद कुमार निराला,प्रदेश अध्यक्ष पंच सरपंच संघ,बिहार को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया. जिससे सैकड़ों प्रबुद्ध जनप्रतिनिधि, समर्थक एवं ग्रामवासी हर्षोल्लासित है तथा लोग बधाइयां दे रहे है.
ज्ञात हो कि कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस महासंकट की घड़ी में श्री निराला द्वारा जनहित,राज्य व राष्ट्रहित में निरंतर राज्य व केंद्र सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों में सूबे के सभी 38 जिला के पंच,सरपंच,उपसरपंच एवं न्याय मित्र, न्याय सचिव भाई-बहनों के माध्यम से निरंतर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है साथ ही गरीब,मजदूर,असहाय,निशक्त ग्रामीणों के बीच राशन,मास्क,साबुन, सैनिटाइजर आदि उपयोगी वस्तुओं का निशुल्क वितरण लगातार किया व कराया जा रहा है.

इसके लिए श्रेष्ठ कोरोना योद्धा के रूप में उक्त परिषद ने ससम्मान प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र दे कर इन्हें सम्मानित किया.आपको बता दें कि श्री निराला वरिष्ठ समाजसेवी के साथ साथ एंटी कोरोना टास्क फोर्स के राज्य अध्यक्ष हैं और बिहार के राजनीति और त्रिस्तरीय पंचायत के चर्चित चेहरे हैं.वही इन्हें मिलने वाले सम्मान से गांव सहित सूबे के सवा लाख ग्राम कचहरी प्रतिनिधि और कर्मी के साथ-साथ जिला परिषद सदस्य आनंद भारती,सरपंच संघ अध्यक्ष सिंगारी देवी,पूर्व मुखिया चंदन कुमार, मुखिया उर्मिला देवी, पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन शर्मा,सरपंच पूनम कुमारी,सचिव कुमारी आरती, चंदन कुमार आदि ने बधाईयां दी.बातचीत के दौरान कोरोना योद्धा सम्मान प्राप्त करने वाले अमोद कुमार निराला ने बताया की कोरोना कोविड-19 से ग्रसित लोगों की मदद करनी चाहिए. उनका उपहास करना गलत है.इस वैश्विक महामारी से आज संपूर्ण विश्व लड़ रहा है.जन-जन को आगे आकर अपना योगदान जनहित,राज्य व राष्ट्र हित में देने की जरूरत है.कुछ अज्ञान लोग दुष्प्रचार और तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं जो अपराध की श्रेणी में आता है,इससे बचें और अपने आप को सुरक्षित रखते हुए जन-जन को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाये. इसके लिए बिहार के सभी ग्राम कचहरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भाई-बहनों के साथ-साथ सामाजिक संगठन सहित जन-जन को आगे आने की आवश्यकता है. इस सम्मान के लिए मैं स्वच्छ भारत निर्माण परिषद के अध्यक्ष भागवत गौर,एंटी कोरोना टास्क फोर्स के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं टीम जयपुर राजस्थान का आभार व्यक्त करता हूं.

अमोद कुमार निराला

Ravi sharma

Learn More →