कोरोना महामारी पर भोजपुरी मे बनी शार्ट मुवी,जरूर देखे,जागरूक रहे,घर मे रहे सुरक्षित रहे-पटना

सारण-विश्व व्यापी कोरोना महामारी के ऊपर बिहार कि क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी में एक पहली शॉर्ट फिल्म बनी है.यह फिल्म बिहार सरकार के अनुरोध पर क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा बनाया गया है. जो चंद दिनो मे ही देखने के लिए विभिन्न मिडिया माध्यमों से उपलब्ध होगी. फिल्म का उद्देश्य कोरोना से बचाव और उसे फैलने से रोकने के लिए लोगो को जागरूक करना है. फिल्म के निर्माता,निर्देशक विष्णु तिवारी ने बताया कि फिल्म की कहानी में कोलकाता से पैदल चलकर गांव आने और गांव मे कोरोना फैलने कि कहानी है साथ ही कैसे इससे हम अपना बचाव करे इन सभी चीजों को दिखाया गया है.फिल्म मे विष्णु तिवारी ,कमल कपूर ,गौतम शर्मा, सत्यम शर्मा, विशाल शर्मा,राजकिशोर,श्यामू शर्मा,मुकेश शर्मा राज बलम भगत,आदित्य,पीयूष,तनु कुमारी,रुपेश,अनमोल,तनु शर्मा, ने अभिनय किया है.बिहार के सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के आसपास के इलाकों एवं नयागांव मे शूटिंग हुई है. फिल्म के निर्माता,निर्देशक विष्णु तिवारी ने सभी से अनुरोध किया है कि फिल्म को देखें,उसके उद्देश्य को समझे और कलाकारों को प्रोत्साहित करें.साथ ही लॉकडाउन मे अपने घर मे ही रहे.

Ravi sharma

Learn More →