कोरोना प्रभाव , एमपी बारहवी बोर्ड परीक्षा भी रद्द-भोपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
भोपाल – प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये दसवी के बाद अब बारहवीं की बोर्ड परीक्षा भी रोक दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद स्कूल शिक्षामंत्री इंदर सिंह ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी बच्चों पर परीक्षा का मानसिक दबाव डालना उचित नही है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनेगा या अन्य कोई तरीका है , यह तय करने के लिये मंत्री समूह गठित किया गया है। वे एक्सपर्ट से राय लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी जबकि बारहवीं की परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला था। इसी बीच केंद्र द्वारा सीबीएसई बारहवी की परीक्षा रद्द होने के बाद अब मप्र बोर्ड भी परीक्षा को रद्द किया गया है। पहले सामान्य परिस्थिति होने पर ही परीक्षा कराना तय किया गया था। बता दें कि शिक्षामंत्री ने बारहवी बोर्ड की परीक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा की , इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल हुये थे। कोरोना के हालातों पर चर्चा करते हुये अंत में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।

Ravi sharma

Learn More →