कोरोना के खिलाफ जंग मे पंच-सरपंच संघ सरकार के साथ,जनजागृति के लिए सभी पंचायतो मे बैठक कल-पटना

अमोद कुमार निराला,अध्यक्ष पंच-सरपंच संघ,बिहार

पटना — बिहार सरकार के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी ग्राम पंचायतों में मुखिया द्वारा कोरोना से संबंधित बैठक कल 11:00 बजे आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। जिसमें पंचायत सदस्यों के अलावा आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,ग्राम पंचायत कर्मी,ग्राम कचहरी के पंच,सरपंच,उपसरपंच तथा थाना स्तर के एक एक पदाधिकारी शामिल होंगे।

फाइल फोटो


गौरतलब है कि राज्य के सभी 8391 ग्राम कचहरी में न्याय कार्य आगामी 14 अप्रैल तक पंच सरपंच संघ के निर्णयानुसार तत्काल प्रभाव से जनहित में बंद रहेगा। इसके साथ ही विश्वस्तरीय आपदा कोरोना (कोविड-19) के विरुद्ध सूबे के पंच, सरपंच,उपसरपंच जन-जन में जागृति लाने का काम करे रहे है तथा यथाशक्ति मास्क,साबुन और हैंडवॉस का नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिहार पंच-सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताया कि पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री अमृतलाल मीणा जी के निर्देश का अक्षरश: पालन करने के लिये बिहार के सरपंच,उपसरपंच एवं पंच भाई बहन सहर्ष तैयार हैं। कोरोना कोविड 19 रूपी वैश्विक महामारी के विरुद्ध बिहार के पंच परमेश्वर एकजुट है और रहेंगे। हर एक परिस्थिति में लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करना और कराना हम प्रतिनिधियों की प्राथमिकता होगी। बिहार सहित भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग,पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे आदि समस्त अधिकारी,पदाधिकारी के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन हो इसके लिये जन जागृति भी करने की आवश्यकता है। चूकिं गांव देहात में आज भी लोग इस भयावह स्थिति को समझने को तैयार नहीं हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन को शत प्रतिशत सफल बनाना हम पंचायत प्रतिनिधियों का कर्तव्य और धर्म भी है। जब देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री जनता से,जनप्रतिनिधि से तथा समाज के सभी तबकों से सहयोग की अपील कर रहे हैं तो यह निश्चित रूप से समझना चाहिये कि हमारा राष्ट्र जनजीवन खतरे में है। बिहार के सभी न्यायिक प्रतिनिधि कर्मी गणों से अपील है की तमाम बातों को भुलाकर इस आपदा की घड़ी में सरकार का साथ दें तथा जन-जन को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभायें और स्वयं भी सुरक्षित सपरिवार जीवन यापन करें।

फाइल फोटो

Ravi sharma

Learn More →