कोरबा एसपी ने महकमें के साथ कटघोरा मे किया पैदल फ्लैग मार्च, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-कोरबा ( कटघोरा )-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा ( कटघोरा ) — कोरोना एक खतरनाक जानलेवा वायरस है जिसने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। इसके कारण पूरा देश इस समय लाकडाऊन की स्थिति में है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी इससे बचाव के कड़े इंतजाम किये गये हैं। और यहां आने जाने वाली सभी रास्तों को सील किया जा चुका है। कोरोना वायरस की रोकथाम व सुरक्षा का जायजा लेने आज कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा , उपपुलिस अधीक्षक उदय किरण , डीएसपी रामगोपाल करियारे , कटघोरा एसडीओपी पंकज पटेल , तहसीलदार व नोडल अधिकारी रोहित सिंह , मुख्य नगरपालिका अधिकारी जे०बी० सिंह तथा कई थाना प्रभारियों ने कटघोरा में पैदल फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक अपने महकमे के साथ कटघोरा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पैदल निकलकर शहीद वीरनारायण चौक पहुंचे। उसके बाद पूरा महकमा उस स्थान पर भी पहुंँचा जहांँ कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है। इस पुरानी बस्ती को आइईसोलेट कर दिया गया है। हर घर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाम्पलेट चस्पा किया गया है और इनके घर से निकलने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गई है। सभी घरों से हर व्यक्ति का सैंपल लेकर जांँच के लिये भेजा गया है।

Ravi sharma

Learn More →