केबीसी बारहवें सीजन की पहली करोड़पति बनी नाजिया नसीम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
मुम्बई — पॉपुलर गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बारहवें सीजन में राँची (झारखंड) की कंटेस्टेंट नाजिया नसीम को सबसे पहले करोड़पति होने का गौरव हासिल हुआ है। झारखंड के राँची जिले के डोरंडा पारसटोली इलाका निवासी नाजिया फिलहाल गुड़गांव स्थित रायल इनफील्ड में ग्रुप मैनेजर इंटरनल कम्युनिकेशन के पद पर कार्यरत हैं। इनके पति शकील भिलाई छत्तीसगढ़ निवासी हैं जो एड एजेंसी चलाते हैं। नाजिया के परिवार में उनके पति के अलावा एक दस साल का बेटा भी है। नाजिया के पिता का नाम मोहम्मद नसीमुद्दीन है और वह स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अपनी तीनों बहनों में मंँझली नाजिया की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रांँची में ही हुई और इसके बाद दिल्ली के IIMC से इन्होंने मास कम्युनिकेशन किया।कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में 15 वें सवाल का जवाब देकर नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति बनने का खिताब अपने नाम कर ली। इसके बाद सात करोड़ के सवाल का वह जवाब नही दे सकी और उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लेना बेहतर समझा। एक करोड़ जीतने पर वो बहुत खुश थी, संतुष्ट भी थी और इतनी बड़ी रकम खोना भी नहीं चाहती थी इसीलिये उन्होंने कोई रिस्क नहीं लिया। नाजिया नसीम अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पति और अपने परिवार को देती हैं।शो के दौरान नाजिया ने कहा कि समाज में जहांँ अधिकांश लोगों का मनाना है कि बच्चे होने के बाद महिलायें काम नहीं कर सकती हैं, वहांँ उनके पति ने उनका बहुत साथ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ कुछ पल गुजारे लेकिन वो जिंदगी भर यादगार रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने जीती हुई रकम से अपने परिवार वालों की जरूरतें पूरी करने की बात कही जिसकी अभी कोई योजना नही बनी है। वैसे अगर हम कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन की बात करें तो नाजिया से पहले छवि कुमार ने भी एक करोड़ के सवाल तक का सफर तय कर लिया था। विंग कमांडर की इस होनहार पत्नी ने बेहतरीन गेम खेलते हुये 50 लाख रुपये अपने नाम किये थे। उन्होंने एक करोड़ के सवाल कर गेम क्विट कर दिया था, इसलिये पहली करोड़पति बनने से रह गई थीं।

Ravi sharma

Learn More →