केन्द्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक संपन्न, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — नक्सलियों के मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिये आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। उसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों के मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई। जिसमें जीएसटी समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों पर केन्द्र की तरफ से साकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। इस बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीएसटी की बकाया राशि को जारी करने सहित अपने अपने राज्यों के मुद्दे उठाये। इस बैठक में राज्यों की कानून व्यवस्था के साथ ही विकास से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं एवं सड़क तथा संचार कनेक्टविटी पर भी चर्चा हुई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैठक में राज्यों को मिलने वाले कर में बढ़ोत्तरी की मांग की। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिषद के नये सिरे से पुनर्गठित किये जाने की भी मांग की। छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद इन नये राज्यों के मुद्दे एवं समस्यायें बिल्कुल अलग है। इस कारण परिषद का नये सिरे से पुनर्गठन कर छत्तीसगढ़ को सीमावर्ती राज्यों के साथ सम्बद्ध किया जाये।
गौरतलब कि मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है। इसकी बैठक क्रमानुसार सदस्य राज्यों में होती है।

Ravi sharma

Learn More →