कुड़ेदान से निकली अजीब आवाजों से दहशत मे बोधगया,बम की जगह निकले..-

प्रतीकात्मक तस्वीर

बोधगया-सैलानियों की नगरी बोधगया के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में बम होने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फुल गये,मौके पर आनन-फानन पुलिस पहुंची,काफी देर तक आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.लेकिन, जांच-पड़ताल के बाद बम बरामद नहीं हुआ और पुलिस के साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली.दरअसल मामला ये हुआ की बुधवार की शाम करीब पांच बजे बोधगया थानाध्यक्ष को किसी ने सूचना दी कि महाबोधि मंदिर की बाहरी चहारदीवारी के दक्षिण-पश्चिम कोने पर रखे कुड़ेदान से कुछ अजीब तरह की आवाज निकल रही है.कुड़ेदान में संभवत: बम भी हो सकता है.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो मौके पर पहुंचे.इस दौरान महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान व पदाधिकारी भी जुट गये.मंदिर परिसर में स्थायी रूप से तैनात बम निरोधक दस्ता के द्वारा अपने उपकरण के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया, लेकिन वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे.अंत में बताया गया कि उपकरण फिलहाल काम नहीं कर रहा है.
इसके बाद किसी तरह कुड़ेदान को खाली करने की योजना बनायी गयी व खतरे को मोल लेते हुए कुड़ेदान को बारीकी से खाली किया गया.इस बीच कुड़ेदान से चार-पांच चूहे निकले.लोगों ने राहत की सांस ली.सूचना देने वालों को थानाध्यक्ष ने धन्यवाद किया व कहा कि सभी की चौकसी से ही बोधगया सुरक्षित है.
इसी तरह सभी अलर्ट रहें, बोधगया सुरक्षित रहेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि चूहों के आपस में चूं-चूं करने की आवाज सुनी गयी और कुड़ेदान में ऐसी अजीब आवाज सुन कर लोगों ने बम होने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी थी.थानाध्यक्ष ने  सूचना देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →