कुख्यात भोला राय गिरफ्तार,AK47 से हुए दिना गोप हत्याकांड मे था वाटेंड-पटना

पटना-बीते साल 12 मई 2018 को राजधानी में पटना नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती के पति व पूर्व वार्ड पार्षद दीनानाथ उर्फ दीना गोप की AK47 से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड के कई आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार भी किया था.मगर इस केस का मुख्य आरोपी भोला राय लगातार फरार चल रहा था.जिसे अब पटना पुलिस ने एक बड़ी कारवाई मे गिरफ्तार किया है.उस घटना के करीब 19 महीने बाद इस कुख्यात कि गिरफ्तारी हुई है. परसा बाजार थाना क्षेत्र के सोताचक का रहने वाला भोला राय एक कुख्यात अपराधी है.मिली जानकारी के मुताबिक पटना SSP गरिमा मलिक को अपने सुत्रों से अशोक नगर इलाके मे एक पुराने घर में कुछ असामाजिक तत्वों के छिपे होने की सूचना मिली थी.तत्काल एक्शन लेते हुए इस सूचना की जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी एसएसपी ने सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार को सौंपी. सिटी एसपी ईस्ट के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने अशोक नगर में रविवार की देर रात छापेमारी की. जहां से 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया. जो सभी शराब के नशे मे थे.इन सबसे हुई पूछताछ मे पता चला कि कुख्यात भोला राय कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास एक गैराज में छिपा हुआ है.

फिर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया.पुलिस को भोला राय के पास से एक देशी पिस्टल और दो गोली भी बरामद हुआ.वहीं SSP पटना की मानें तो कुख्यात भोला राय के निशाने पर पटना के कई बिल्डर और जमीन थे. वह फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. इसी ने कुर्जी में रंजीत मुखिया की हत्या की थी. बुद्धा कॉलोनी में रवि और बेउर में रौशन की हत्या में भी ये शामिल था.इसके खिलाफ दीघा में रंगदारी का केस भी दर्ज है.फिलहाल पुलिस टीम भोला राय से पूछताछ कर रही है.

Ravi sharma

Learn More →