कल सुबह दस बजे प्रधानमंत्री देश को करेंगे संबोधित-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री मोदी लाकडाऊन के अंतिम दिन कल 14 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10:00 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। कोरोना वायरस पर यह प्रधानमंत्री का देश के नाम चौथा संदेश होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और बंगाल सहित कई राज्यों ने लॉकडाऊन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गत शनिवार प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कई राज्य सरकारों ने देश भर में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव पर सहमति दी थी। उम्मीद जतायी जा रही है कि कल प्रधानमंत्री लाकडाऊन की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर सकते है। कृषि के साथ-साथ कारखानों और माल के ट्रांसपोर्ट को छूट दे सकती है। इस बार लॉकडाउन में छोटे और मध्यम उद्योगों को खोल सकती है।सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल से जुड़े इवेंट्स पर पाबंदी बनी रह सकती है। सिनेमा हॉल, मॉल्स, पार्क, पर्यटन स्थल, धर्मस्थल स्कूल-कॉलेज भी अभी बंद रह सकते हैं। सरकार कुछ चुनिंदा रूटाें पर ट्रेनें भी शुरू कर सकती है। गौरतलब है कि गत दिवस सभी राज्यों के साथ बीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा था, ‘‘जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है।

Ravi sharma

Learn More →