आज लाकडाऊन में विस्तार के संकेत,किसान परेशान — मजदूर भूखमरी के कगार पर-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:00 बजे कोरोना वायरस पर 26 दिन में चौथी बार देश को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि 21 दिनों के लॉकडाऊन का आज अंतिम दिन है , ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। विगत दिवस प्रधानमंत्री से अधिकांश राज्य सरकारों ने लाकडाऊन बढ़ाने की माँग की है। वहीं बिना केंद्र के निर्देश का इंतजार किये पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु सरकार ने अपने यहाँ30 अप्रैल तक लाकडाऊन बढ़ा दिये हैं। इन सभी को देखते हुये तय माना जा रहा है कि लाकडाऊन में विस्तार हो सकता है। लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस स्थिति में यह भी उम्मीद लगायी जा रही है कि प्रधानमंत्री कृषि के साथ-साथ कारखानों और माल के ट्रांसपोर्ट को छूट दे सकते हैं। वहीं दिल्ली, मुंबई, इंदौर, गुरुग्राम, भोपाल, नोएडा, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु में कोरोना के मामले लगातार सामने आने के कारण इन मेट्रो शहरों में कोई नई छूट मिलना मुश्किल है। कोरोना के संक्रमण से बचते हुये उद्योगों को खोलने की चुनौती ने सबके सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। लेकिन इन सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों और मजदूरों के सामने है। किसानों के लिये ये फसल कटाई का वक्त है और लॉकडाऊन से उस पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। दूसरी ओर दिहाड़ी मजदूर फैक्ट्री, निर्माण कार्य बंद होने की वजह से भुखमरी की कगार पर आ गये हैं। आज प्रधानमंत्री के होने वाले चौथे संबोधन पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

Ravi sharma

Learn More →