कल ट्रेन से कानपुर जायेंगे महामहिम राष्ट्रपति-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — राष्ट्रपति बनने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच महामहिम रामनाथ कोविंद कल 25 जून को पहली बार अपने जन्मस्थान गांव परौंख आ रहे हैं। वे कल दोपहर डेढ़ बजे विशेष ट्रेन से सफदरगंज दिल्ली से रवाना होंकर शाम सात बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। कल 25 और परसों 26 जून को वे कानपुर नगर में रहेंगे जहां अपने सहयोगियों , रिश्तेदारों और मित्रों से मुलाकात करेंगे। फिर 27 जून को सुबह 09:25 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से परौंख पहुंचेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महामहिम 27 जून को परौंख में वह आधे घंटे में चार स्थानों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर सवा एक बजे राष्ट्रपति पुखरायां के लिये रवाना होंगे जहां अपने मित्र सतीशचंद्र मिश्र के घर जाकर मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुये परौंख और पुखरायां मेें हेलीपैड आदि की व्यवस्था मानकों और प्रोटोकॉल के अनुरूप कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर पीने का पानी , टॉयलेट , सैनिटाइजर , मेडिकल किट आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुये राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी सावधानी बरती जायेगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर राष्ट्रपति से मिलने वालों की संख्या सीमित रखी जायेगी। राष्ट्रपति से मिलने वालों की लिस्ट बनायी जा रही है , इसमें अधिकतम 50 लोगों को शामिल किया जायेगा। सभी की आरटीपीसीआर जांच करायी जायेगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें मुलाकात की अनुमति होगी।राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट किया गया है। इसके लिये मेडिकल कॉलेज में एक वार्ड और डॉक्टरों की टीम आरक्षित करने को कहा गया है। राष्ट्रपति के दौरे के समय 20 से ज्यादा एंबुलेंस आरक्षित रहेंगी , इन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये हैं। बताते चलें कि पंद्रह साल के अंतराल के बाद कोई वर्तमान राष्ट्रपति ट्रेन में सफर करेगा। इससे पहले वर्ष 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने ट्रेन में सफर किया था। वे भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कैडेट की पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिये विशेष ट्रेन से दिल्ली से देहरादून गये थे। रिकॉर्ड बताते हैं कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद अक्सर रेल यात्रायें किया करते थे। राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद ही उन्होंने बिहार की अपनी यात्रा के दौरान सीवान जिले में अपने जन्मस्थान , जीरादेई का दौरा किया था। वे छपरा से राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन में सवार होकर जीरादेई पहुंचे थे जहां उन्होंने तीन दिन बिताये , उन्होंने देश भर में ट्रेन से यात्रा की।

Ravi sharma

Learn More →