कंपकपाती ठंड में मधुरेन्द्र ने जल-जीवन-हरियाली का दिया पैगाम,सीएम ने मधुरेन्द्र के परिश्रम को किया सलाम-

भारी शीतलहर के बीच सैंड आर्ट का मधुरेन्द्र ने बिखेरा जलवा

सीएम के आने से पूर्व ही मधुरेन्द्र ने बालू पर आकृति उकेर दिया, जल जीवन और हरियाली का संदेश

मुख्यमंत्री के जल जीवन और हरियाली अभियान के सभी जिलों में आयोजित किये जा रहें कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र अपनी कलाकृति बनाकर लोगों को दे रहें संदेश

गया-बिहार सरकार के जल-जीवन- हरियाली अभियान कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन गया के बुलावे पर गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने जिले के गांधी मैदान में भारी शीतलहर के बीच रेत कला कि अपनी अद्भुत कलाकृतियों को पेश कर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभूत कर दिया। मधुरेन्द्र ने बालू पर जल-जीवन-हरियाली अभियान प्रदर्शनी के बीचो बीच विशाल पेड़ की भव्य कलाकृति बनाकर खूब वाहवाही लूटी।आने वाले लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।लोग कलाकृति के साथ अपनी तस्वीर लेते दिखे ।मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के लघु जल एवं संसाधन मंत्री संजय झा,शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,डीडीसी किशोरी चौधरी,एसपी राजीव मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर नागेंद्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी, समेत सैकड़ों लोंगो ने जल-जीवन और हरियाली की कलाकृति की सराहना कि और बिहार सरकार की इस पहल को बधाई दी।

Ravi sharma

Learn More →