कलेक्टर सहित दस अफसरों के वेतन में हुई बढ़ोत्तरी,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — राज्य सरकार ने आज कई आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 2011 बैच के इन आईएएस अफसरों को 9 साल की सेवा पूरी होने पर 1 जनवरी 2020 से सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन  मैट्रिक्ट लेवल-12 में नियुक्त किया गया है। जिन अफसरों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ दिया गया है उन्हें उनके पूर्व पदास्थापना में ही बरकरार रखा गया है और उनमें से कईयों के पदनाम भी बढ़ाये गये हैं। । प्रमोशन पाने वाले 10 आईएएस अफसरो में पाँच कलेक्टर भी शामिल हैं। जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार, मुंगेली कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र, सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी और बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा शामिल हैं। वहीं वन एवं आवास पर्यावरण विभाग के उप सचिव भोस्कर विलास संदीपान को संयुक्त सचिव वन एवं आवास-पर्यावरण विभाग बनाया गया है। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला को संयुक्त सचिव पंचायत विभाग बनाया गया है। और जन्मेजय महोबे को आयुक्त सह संचालक महिला बाल विकास विभाग में उसी पद पर बरकरार रखा गया है। वहीं रिमिजियुस एक्का को उप सचिव नगरीय प्रसासन से संयुक्त सचिव नगरीय प्रशासन और जीवन किशोर ध्रुव को उपर कलेक्टर कबीरधाम के पद पर ही बरकरार रखा गया है।

Ravi sharma

Learn More →