अब छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी मोदी सरकार, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये राहत की खबर है। लंबी नोंक झोंक के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के चाँवल खरीदी को हरी झंडी दिखा दी है। केंद्र सरकार ने चावल खरीदी के लिये राज्य सरकार को आधिकारिक पत्र भेजा है। केंद्र सरकार अब छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चाँवल ख़रीदेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने के लिये कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांँगा था। मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस ने भी धान खरीदी के मुद्दे को लेकर केंद्र के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया था |  आखिरकार धान खरीदी को लेकर केंद्र को अपनी नीति बदलनी पड़ी | 24 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त धान की खरीदी से छत्तीसगढ़ में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी | हालांकि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत बोनस वितरण का अतिरिक्त भार राज्य सरकार को ही वहन करना होगा |

Ravi sharma

Learn More →