एसपी ने दिये लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश-जांजगीर चांपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖

जांजगीर चांपा – जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी , थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से लंबित अपराधों , चालान महिला एवं बच्चों संबंधी एवं लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। जिसमें लंबित अपराधों एवं चालानों का विशेष अभियान चलाकर निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले शिकायतों का विशेष अभियान चलाकर निराकरण करने एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारीगण स्वतः शिकायत की समीक्षा कर समयावधि में निकाल कराने का निर्देश दिया गया। सूदखोरी जैसे प्रकरण प्रकाश में आने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी बजट सत्र को ध्यान में रखते हुये आडिट आपत्तियों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि वर्तमान में हो रही चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये गश्त / पेट्रोलिंग में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी को लगायें साथ ही थाना / चौकी प्रभारीगण स्वतः पेट्रोलिंग करें। एसपी ने कहा कि जिला दण्डाधिकारी से जिला बदर हेतु जारी नोटिस की तामीली थाना प्रभारी स्वतः करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रकरणों में नियंत्रण रखने हेतु आदतन आपराधियों , बदमाशों के विरूद्ध विधिवत धारा 110 द.प्र.सं. के अंतर्गत इस्तगासा पेश करें तथा बाऊण्ड ओव्हर की कार्यवाही करें। उनके द्वारा नाबालिक बालक/बालिका जिनकी आयु 10 वर्ष से कम हो उक्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करे तथा अधिक से अधिक गुम बालक/बालिका की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा दिनांक 11 फरवरी को आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मोटर व्हीकल एक्ट , धारा 36 (सी) 36(च) आबकारी अधिनियम तथा अन्य शमनीय प्रकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। धारा 173 (8) एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की संबंध में पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु टीम भेजने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार सभी आरोपियों का फिंगर प्रिंट लेकर विधिवत् कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , श्रीमती सविता दास उप पुलिस अधीक्षक अजाक चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक,बा.वि.अ.अ.तोबियस खाखा , अनु अधि.पुलिस चांपा एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →