एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बच्चों को दिये सफलता पाने के मूलमंत्र

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
बिलासपुर – विज्ञान हर नये अनुसंधान के साथ मानव जीवन को अधिक सरल बनाता चला जा रहा है। आज विज्ञान के बढ़ते चहुंओर विकास के कारण मानव आज दुनियां के हर क्षेत्र में अग्रसर दिखाई दे रहा है। मानव ने विज्ञान की सहायता से पृथ्वी पर उपलब्ध हर चीज को अपने काबू में कर लिया है। आज के समय में विज्ञान ने मानव जीवन को अनेकों संसाधनों से भर दिया है , विज्ञान की सहायता से हम ऊंचे आसमान में उड़ सकते हैं व गहरे पानी में भी सांस ले सकते हैं।


उक्त बातें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने भारत माता आंग्ल माध्यम विद्यालय में विज्ञान और वाणिज्य मेले के आयोजन पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कही। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर प्रयास करते रहने का मूल भी मंत्र दिया। उन्होंने बताया वे छात्र जीवन में काफी सामान्य छात्र रहे हैं , लेकिन जीवन में कुछ अलग करने की चाह ने उन्हें मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुये कहा कि सफलता का एक मात्र विकल्प कड़ी मेहनत है ,आप काफी मेहनत के बलबूते अपने लक्ष्य को प्राप्त का सकते है और इसके लिये निरंतर मेहनत करते रहिये। उन्होंने कहा कि जीवन में हताश व निराश कभी ना हों , आप सभी तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करे , नशे से दूर रहें व जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करें। वह दिन दूर नहीं जब सफलता आपकी कदम चूमेगी। गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा विज्ञान और वाणिज्य मेले के आयोजन में शामिल होने भारत माता आंग्ल माध्यम विद्यालय पहुंचे थे। जहां विद्यालय के प्राचार्य फादर शलीन ने गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। यहां पहुंचकर एडिशनल एसपी शर्मा ने बटन दबाकर मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में भारत माता स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान माडल की प्रस्तुति दी। बच्चों ने वाणिज्य विषय पर नये विधाओं व तकनीकी के साथ जलवायु परिवर्तन विषय 80 से ज्यादा प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। एडिशनल एसपी ने सभी प्रोजेक्टों का बारिकी से निरीक्षण कर विद्यार्थियों से उनके संबंध में विस्तृत जानकारी ली। नीति आयोग व अटल इनोवेशन मिशन द्वारा संचालित अटल टिकटिंग लैब के बच्चों ने भी इसमें अपनी सहभागिता दी। इस दौरान बच्चों ने साइंस माडल के उपयोग के माध्यम से दैनिक जीवन की समस्याओं से निजात पाने का तरीका प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डिपी विप्र कॉलेज के भौतकी विभाग के डॉ विवेक अंबलकर , शाला के मैनेजर फादर फ्रांसिस टी , शाला के प्राचार्य फादर शलीन विशेष रूप से उपस्थित थे। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिल्विया गिरवल , राजम थामस , नीता गुप्ता , अंशुल गुलकारी , रोमी लूथरा एवं जी० जबिन सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।

Ravi sharma

Learn More →