एके 47 प्रकरण मे अब गुरुवार को सुनवाई,29 तक रहेंगे बेउर जेल मे ही-पटना

फाईल फोटो

पटना-मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने पैतृक आवास से AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में जेल मे है.आज इस मामले मे मोकामा विधायक की नियमित जमानत की अपील पर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई.अनंत सिंह की तरफ से उनके वकील सुनील कुमार ने उनका पक्ष रखा. नियमित जमानत को लेकर चली लंबी बहस के बाद कोर्ट ने अनंत सिंह को जमानत देने के मामले पर सरकार का पक्ष मांगा. गुरुवार को सरकार की तरफ से इस मामले में पक्ष रखा जाएगा.जिसके बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा.गौरतलब है कि आज दो पुराने मामलों में अनंत सिंह की पेशी के कारण कड़ी सुरक्षा मे उन्हें भागलपुर जेल से पटना लाया गया. उनकी पेशी कोतवाली थाना कांड संख्या 23/16 और बाढ़ थाना कांड संख्या 458/15 में होनी थी.लेकिन पटना सिविल कोर्ट के एक वकील की मृत्यु के कारण कोर्ट में सारे न्यायिक काम-काज बंद हो गए.इसलिए अनंत सिंह को दोनों ही मामलों में 29 नवंबर का तारीख मिला है.वहीं 22 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे भाग लेने के लिए अदालत से अनुमति मिलने के कारण आज से लेकर 29 नवंबर तक अनंत सिंह को पटना के बेउर जेल में ही रखा जाएगा.

Ravi sharma

Learn More →