ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित-मुंगेली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————

मुंगेली — ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठे विवाद के बीच उनके द्वारा पेश किये गये दस्तावेजों की समीक्षा के बाद जिला सत्यापन समिति ने उनके जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर अपनी रिपोर्ट राज्दिय सरकार को भेज दिया है। इसके साथ ही अब वह राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्णय के पूर्व अपने जाति प्रमाण पत्र का उपयोग नही कर पायेंगी। जिसके चलते उनका नामांकन भी निरस्त हो सकता है।
गौरतलब है कि सोमवार को ऋचा जोगी ने जवाब के लिये कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुये दस दिनों का वक्त मांगा था। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लड़ने देने से रोकने का आरोप भी लगाया है।

Ravi sharma

Learn More →