उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में बनेगा सशक्त ब्रांड – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
देहरादून – आज भारत को देखने के लिये भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनियां को परिचित कराया जाये। इस अभियान में उत्तराखंड , टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करते हुये कही। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि स्थिर सरकार , नीति और परिवर्तन की इच्छाशक्ति के कारण मेरे तीसरे कार्यकाल के दौरान ऐसा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है , मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को लगातार चरितार्थ होते देख रहा हूं। उत्तरकाशी में बीते दिनों टनल से निकालने का जो अभियान चला उसके लिये मैं राज्य सरकार समेत सभी का विशेष तौर पर अभिनन्दन करता हूं। आज भारत विकास भी और विरासत भी जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड उसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत हम सभी की जिम्मेदारी है। पीएम ने आगे कहा कि मेक इन इंडिया’ की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिये ‘वेड इन इंडिया ‘, शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिये। अगर एक साल में पांच हजार शादियां भी यहां होने लग जाये तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जायेगा और दुनियां की शादियां यहां होने लग जायेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा एक संकल्प है , आने वाले कुछ समय में इस देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिये मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जायेगा। पीएम ने कहा कि आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगी , आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिये देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता , वह आज स्थिर सरकार चाहता है। पीएम मोदी ने हाल में जारी हुये पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा कि लोगों ने मजबूत सरकार चुनी है। लोगों को स्थिरता पसंद हैं , जनता अब स्थिर सरकार चुनती है। इस विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है , जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है और मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं को निकट से देखा है। मैंने उसे जिया है , अनुभव किया है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं। देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है। आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है। पीएम ने कहा कि आज भारत सरकार इक्कीसवीं सदी के आधुनिक कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही है। केंद्र सरकार के इन प्रयासों के बीच राज्य सरकार भी छोटे शहरों और गांव-कस्बों को जोड़ने के लिये पूरी शक्ति से काम कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से , दिल्ली और देहरादून की दूरी ढाई घंटे होने वाली है। उन्होंने कहा कि हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं , बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं। आज भारत और भारतीयों को दुनियां जिस उम्मीद और सम्मान से देख रही है , उसे हर भारतीय एक दायित्व के रूप में ले रहा है। हर देशवासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के तो हर जिले और हर ब्लॉक में ऐसे प्रोडक्ट हैं , जो लोकल हैं लेकिन उनमें ग्लोबल बनने की संभावनायें हैं। गौरतलब है कि दो दिवसीय उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देहरादून पहुंचे , जहां सीएम धामी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया , उन्होंने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी , इसमें मैन्युफैक्चरिंग और टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं। तीन केन्द्रीय मंत्री , पंद्रह देशों के राजदूत , गौतम अडानी , नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के तमाम दिग्गज इस समिट में शामिल हुये। उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने आयोजन स्थल पर एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और पारंपरिक गीत का आनंद भी लिया। उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनियां के पांच हजार से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हम उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु संकल्पित – सीएम धामी
➖➖➖➖➖➖➖➖
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सीएम धामी ने कहा आज केवल भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व माननीय प्रधानमंत्री मोदी की सोच , उनकी रणनीति और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं। हम भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये संकल्पित हैं। पीएम मोदी भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिये जिस प्रकार कठिन परिश्रम कर रहे हैं , उससे केवल मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को ही नहीं बल्कि सभी भारतवासियों के मन में और अधिक परिश्रम करने के लिये आशा और विश्वास का बीज भी रोपित होता है।सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुये वाइब्रेंट गुजरात शुरू किया गया जो सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का मॉडल बन गया। उसी से प्रेरणा लेकर हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। डेस्टिनेशन उत्तराखंड का मुख्य उद्देश्य इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुये राज्य का चतुर्दिक विकास और अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार गुजरात में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर एंड एग्जीबिशन सेंटर बनाया गया है , उसी के तर्ज पर हम शीघ्र ही उत्तराखंड में एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →