उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने अमेरिका में ली अंतिम सांस,प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त-देहरादून-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

देहरादून — उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में इलाज के दौरान निधन हो गया। प्रकाश पंत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पन्त के निधन की खबर मिलते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गयी और पार्टी ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वे इलाज के लिये अमेरिका गये थे। इससे पहले पंत दिल्ली स्थित राजीव गांधी अस्पताल के आईसीयू में भी कुछ दिन भर्ती रहे थे। हालांकि उनकी बीमारी के बारे में किसी को भी स्पष्ट जानकारी नहीं थी। उनके आकस्मिक निधन से पिथौरागढ़ समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। प्रकाश पंत के पास राज्य सरकार में वित्त, संसदीय- पेयजल एवम स्वछता, आबकारी, विधायी- भाषा, गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्रालय थे।

प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के निधन से दुखी हूँ। उनके संगठनात्मक कौशल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद की और प्रशासनिक कौशल ने उत्तराखंड की प्रगति में योगदान दिया। मेरी संवेदनायें उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।

Ravi sharma

Learn More →