“आस्था फाउंडेशन”आम लोगो मे फैला रही स्वास्थ संबंधी जागरूकता-पटना

पटना-आम लोगो मे स्वास्थ जागरूकता फैला रही संस्था आस्था फाउंडेशन ने प्रत्येक रविवार की तरह कल बीते रविवार को कंकड़बाग विजय नगर मे स्थित मेडिको मेकर कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओ को लेकर घर-घर स्वास्थ संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम किया गया.

कल “वॉक फॉर लाईफ” डायबिटीज जागरूकता अभियान चलाया गया.सभी छात्र छात्राओ को पहले डायबिटीज की जानकारी दी गई,फिर सभी छात्र छात्राओ एवं शिक्षको ने हाथों मे वॉक फॉर लाईफ का स्लोगन लेकर विजय नगर की गलियो मे एक किलोमीटर के क्षेत्र तक घर-घर जाकर लोगो को बताया कि आप डायबिटीज से बचे.

वॉक फॉर लाईफ को अपने जीवन मे रोजमर्रा शामिल करें।आपको बता दे की आस्था फाउंडेशन आम जनता में बढ़ रही डायबिटीज संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर प्रत्येक रविवार को अहले सूबह से इस अभियान को संचालित करती है.

निश्चीत रूप से आम-जनता के स्वास्थ को लेकर जागरूक रहने और लोगो को जागरूक करने के इस अथक प्रयास के लिये आस्था फाउंडेशन की टीम बधाई की पात्र है.

Ravi sharma

Learn More →