आर०आई० को सात हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने रंगे हाथ पकड़ा,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — जमीन सीमांकन करने के लिये आर आई द्वारा लगातार पैसे की माँग किये जाने की शिकायत प्रार्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में किया था। जिसके बाद आज जिला मुख्यालय के एक होटल में में आर आई को सात हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में प्रार्थी कोमल पाण्डेय पिता स्व.सेवाराम पाण्डेय ग्राम भड़ेयापारा खरौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चाँपा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि उनके पैतृक भूमि खसरा नंबर-309/1, रकबा 10 डिसमिल, जमीन सीमांकन करने के एवज में आरआई शिव ठाकुर के द्वारा दस हजार रूपये रिश्वत की मांग किया जा रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने एण्टी करप्शन ब्यूरो में किया था। जिसका सत्यापन डिजिटल वाईस रिकार्डर देकर रिश्वत मांगवार्ता को रिकार्ड कर लाने हेतु कहा गया। प्रार्थी द्वारा आरोपी के निवास स्थान पर जाकर रिश्वतवार्ता को रिकार्ड किया गया। प्रार्थी के द्वारा मौके पर तीन हजार रूपये दे दिया गया व शेष रकम सात हजार रूपये को बाद में देना बताया गया। आरोपी को आज जांजगीर स्थित लालू स्वीट्स रेस्टोरेंट केरा, मेन रोड जांजगीर में सात हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। रिश्वत की रकम आरोपी के पास से जप्त की गयी है एवं आरोपी को एसीबी हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ कर रही है।

Ravi sharma

Learn More →