आरक्षण के विरोध में कल जिला मुख्यालय में होगी मशाल रैली-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट जांजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाँपा — सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन के बैनर तले राज्य सरकार द्वारा बनाये गये आरक्षण का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस आरक्षण के विरोध में संगठन द्वारा प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में जांजगीर चाँपा मुख्यालय में कल आरक्षण के विरोध में कचहरी चौक से नेताजी चौक तक कैंडल एवं मशाल रैली का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन के पुष्पेंद्र तिवारी ने फोन पर अरविन्द तिवारी को बताया कि राज्य सरकार की अभी की व्यवस्थानुसार 72% आरक्षण जातियों का एवं इसमें 10% सवर्णों को मिलाकर यह आंकड़ा 82% हो रहा है वहीं विकलांग , भूतपूर्व सैनिकों और महिला आरक्षण को मिलाकर यह लगभग 92% पहुँच रहा है। इस प्रकार से यह आरक्षण देश हित में नहीं है और इस आरक्षण से प्रतिभाओं की हत्या एवं अवसर की समानता का हनन होगा। इसलिये इस आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त करने हेतु हमारी मशाल रैली जिला मुख्यालय में शाम पाँच बजे से कचहरी चौक से नैला तक आयोजित है। इस मशाल रैली में सामान्य वर्ग में शामिल ब्राह्मण , क्षत्रिय ,मारवाड़ी , मुस्लिम , सिख समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। श्री तिवारी ने जिला भर के सभी सदस्यों को इस आंदोलन में उपस्थित होने की अपील की है।

Ravi sharma

Learn More →