आदित्यवाहिनी चाँपा ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान-चाँपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाँपा –पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर पीठ परिषद के उपाध्यक्ष बी०डी० दीवान जी के संयोजकत्व में पीठपरिषद आदित्यवाहिनी चाम्पा इकाई ने रेलवे स्टेशन में कोरोना योद्धा के रूप में सेवायें दे रहे रेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चाम्पा के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्टॉफ नर्स का पुष्पहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिन लोगों का आज के पावन अवसर पर सम्मान किया गया उनमें स्टेशन मास्टर श्री दीपक सरकार, पी बैनर्जी, शिक्षा विभाग के श्री परमेश्वर स्वर्णकार प्रधान पाठक शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चाम्पा, श्री दीपक कुमार लदेर ब्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झरना, श्री इतवारी लाल साहू सहा शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारीकला, श्री जितेन्द्र कुमार साहू सहायक ग्रेड -2शासकीय उच्च माध्यमिक शाला चाम्पा आदि प्रमुख हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों के कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित होने पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा, खण्ड समन्वयक श्री हीरेन्द्र कुमार बेहार सहित अनेक संकुल प्रभारियों तथा संकुल समन्वयकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। इस अवसर पर संगठन बस स्टैंड परिसर में वृक्षारोपण भी किया और कोरोना वायरस के चलते सामूहिक कार्यक्रम ना कर सभी शिष्यों ने अपने अपने घरों में ही शंकराचार्य जी का पूजन आराधना किया। आदित्यवाहिनी संगठन की ओर से बी० डी० दीवान , सिद्धनाथ सोनी , पद्मेश शर्मा , मोहन द्विवेदी , शांति लाल सोनी का विशेष योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →