आदर्श गोठान में हुई दस गायों की मौत,मौके पर पहुँचे जिला प्रशासन-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-जांजगीर चाम्पा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा — जिला मुख्यालय से लगे खोखरा गांव के आदर्श गोठान में भूख प्यास की वजह से 10 गायों की मौत का मामला सामने आया है। खोखरा के इस गौठान में घटना के बाद कलेक्टर जेपी पाठक और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया तो पाया कि गोठान में गायों के रखरखाव की समुचित व्यवस्था नही है, शेड भी नही है और गोठान कीचड़ से सराबोर है।इस प्रकरण में पूरी तरह जिले के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। यह जानते हुये कि गोठान सीएम भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिये कई दूसरे राज्य भी विचार कर रहे हैं। बावजूद इसके अफसरों ने गोठान खोलकर इस पर ध्यान नहीं दिया ना ही मानिटरिंग की कोई व्यवस्था की।गायों के मौत की जानकारी मिलने पर जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ भी मौके पर पहुँचे।

Ravi sharma

Learn More →