आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष-ऑफिस डेस्क

अरविन्द तिवारी की कलम से

रायपुर — आज 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन कानपुर निवासी वकील पं० युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 में प्रथम हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” का प्रकाशन आरम्भ किया था जो हर मंगलवार को पाठकों तक पहुँँचता था। हालांकि जुगल किशोर कानपुर निवासी थे लेकिन उन्होंने अपना कर्मक्षेत्र अमर तल्ला लेन कलकत्ता को चुना। वहीं से समाचार का प्रकाशन प्रारंभ किये , इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। पहले अंक 500 प्रतियों में प्रकाशित हुआ। हिंदी भाषी पाठकों की कमी की वजह से उसे ज्यादा पाठक नहीं मिल सके। हिंदी भाषी राज्यों से दूर होने के कारण उन्हें समाचार पत्र डाक द्वारा भेजना पड़ता था। डाक दरें महंगी थी, जिसकी वजह से इसे हिंदी भाषी राज्यों में भेजना भी आर्थिक रूप से महंगा सौदा हो गया था। पैसों की तंगी की वजह से ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका और आखिरकार 4 दिसम्बर 1826 को इसका प्रकाशन बंद कर दिया गय

Ravi sharma

Learn More →