आज से बदलेगा ट्रेनों का समय

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) बिलासपुर जोन ने नई समय सारिणी में ट्रेनों (Trains) के परिचालन में पाँच से दस मिनट का परिवर्तन किया गया है। जिससे चार मेल एक्सप्रेस , एक पैसेंजर , दो मैमू , एक डेमू समेत आठ ट्रेनें प्रभावित होंगी । ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुँचने और छूटने के समय आशिंक परिवर्तन की गई है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर की लोकल पाँच मिनट फास्ट कर दी गई है। जबकि डाउन की गाडिय़ाँ यानी नागपुर तरफ से आने वाली एक्सप्रेस (Express) ट्रेनों को 15 से 20 मिनट देरी से चलाना तय किया है। आज एक जुलाई से ट्रेनें नई समय सारिणी से चलेंगी।

रेलवे के अनुसार रायपुर-दुर्ग मेमू ट्रेन अब 12.35 बजे के बजाय 12.30 बजे, रायपुर-बिलासपुर लोकल सुबह 7.15 की जगह 7.05 बजे चलेगी। इस तरह पूरी से कुर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन में 12.55 की जगह 12.50 बजे आयेगी। गरीब रथ एक्सप्रेस को अनूपपुर आने का समय पाँच मिनट पहले तथा गोंडवाना एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में पाँच मिनट पहले पहुँचना तय किया गया है। यह ट्रेन अब सुबह 8.40 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रायपुर में शाम 5 बजे के बजाय 5.5 बजे आना तय किया है।…

Ravi sharma

Learn More →