आज शाम होगी छग कैबिनेट की अहम् बैठक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आज शाम को 07 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक बुलाया है। सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है जिसमें अनुपूरक बजट के प्रस्तावों को मंजूरी दी जायेगी। भूपेश सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही विधायकों के अलावा खाद बीज के समीक्षा, राशन कार्ड की छपाई और नरवा , गरुआ, घुरवा और बाड़ी की गुणवत्ता पर भी चर्चा कर सकते हैं | बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है वहीं विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिये भी चर्चा की जा सकती है |
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का आठ दिनों तक चलने वाली मानसून सत्र कल 12 से 19 जुलाई तक बुलाई जा रही है जिसमें 06 बैठकें होंगी । इसमें सरकार इस साल के लिये पहला अनुपूरक बजट समेत कुछ अन्य विधेयकों को शामिल करने की संभावना जताई जा रही है । बिजली व्यवस्था, पूर्ण कर्ज माफ़ी, शराबबंदी समेत कई अहम् मुद्दों पर चर्चा हो सकती है |

Ravi sharma

Learn More →