आज राज्यसभा में पास हुआ UAPA कानून-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — राज्यसभा में आज वोटिंग के बाद Unlawful Activities Prevention Act ( USPA ) विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन विधेयक बिल को पारित कर दिया गया। बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में 42 वोट पड़े। लोकसभा में इस बिल को पहले भी मंजूरी मिल चुकी है । इस बिल के पास होने से कानून में संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है । इस बिल में आतंक से संबंध होने पर संगठन के अलावा किसी शख्स को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल है।

क्या है UAPA बिल

01- जब कोई आतंकी गतिविधियों में भाग लेता है।
02- आतंकवाद के लिये तैयारी करने में मदद करता है।
03- आतंकवाद को बढ़ाने की कार्ययोजना बनाता है।
04- घोषित आतंकवादी संस्थाओं में मिला हुआ है। तो किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित किया जा सकता है।

Ravi sharma

Learn More →