आज फ्रैंडशिप डे पर विशेष-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — आज चार अगस्त रविवार को भारत समेत पूरी दुनियाँ में फ्रेंडशिप डे बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। हमारे होश सम्हालने एवं स्कूली जीवन में प्रवेश करने पर से लेकर जिंदगी के हर कदम पर हम सभी को एक दोस्त का नया रिश्ता मिलता है। फिर जीवन के हर पड़ाव पर वहीं दोस्त हमारे सभी सुख दुख में काम आता है। दोस्त शब्द का अर्थ है – भावना । जिसे एक पूरे जीवन में वर्णित कर पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुकिन भी है। हम ऐसे सच्चे मित्रों के लिये लेख के माध्यम से शायरी लेकर आये हैं।

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी ।
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे।
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिये
हमेशा दोस्ती निभायेंगे वादा है आपसे।।
अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाये कोई ,
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाये कोई ।
इसलिये ये वादा करो भूलोगे नही हमे,
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाये कोई ।।
प्यार करने वाले की किस्मत खराब होती है,
हर वक्त दुःख की घड़ी साथ होती है।
वक्त मिले तो रिश्तों की किताब पढ़ लेना,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है।।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी।
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हँसीं और हथेली पर जान होगी।।

Ravi sharma

Learn More →