आज प्रधानमंत्री फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:00 बजे बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे जिसमें कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के हालात पर चर्चा की जायेगी और गृह मंत्रालय के निर्देशों के संबंध में जानकारी भी दी जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नये कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिये उठाये गये कदमों पर भी चर्चा की जायेगी। प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जायेगी। लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा की जायेगी। प्रधानमंत्री इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से सुझाव भी लेंगे और केंद्र के सुझाव को उनसे साथ साझा भी करेंगे। वे मुख्यमंत्रियों के साथ प्रवासी मजदूरों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

Ravi sharma

Learn More →