आज प्रधानमंत्री जायेंगे साबरमती आश्रम, देश को करेंगे ओडीएफ घोषित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अहमदाबाद —  महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज देश भर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के राजघाट पहुँचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किये। आज मोदी शाम को साबरमती आश्रम पहुँचेंगे और देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज शाम करीब छह बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंँचेंगे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। उसके बाद वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिये साबरमती आश्रम जायेंगे। वहां से वे साबरमती रिवरफ्रंट जायेंगे जहांँ वे 20,000 से अधिक ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। फिर मोदी जीएमडीसी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नवरात्रि समारोह में भी शामिल होने के बाद दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी आज गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में रहेंगे और 44 करोड़ रुपये की लागत से अस्मावती नदी पर निर्मित रिवरफ्रंट का लोकार्पण करेंगे और वे गांधी के पैतृक घर कीर्ति मंदिर में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी शामिल होंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के शालीमार बाग में एक छोटी सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वे रामलीला मैदान में “गांधी संकल्प यात्रा” भी रवाना करेंगे एवं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा खैरा गांव के पास चंदवाटिका में “गांधी संकल्प यात्रा” में शामिल होंगे जबकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कीर्ति नगर के चूनाभट्टी क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Ravi sharma

Learn More →