आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व लोजपा कि अहम बैठक आज-पटना

 पटना-चंद महिनों बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों मे लगे है.इसी क्रम मे NDA की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) भी अपनी तैयारीयों मे जुटी है.पटना मे आज लोजपा कि बिहार पार्लियामेंट्री बोर्ड की एक अहम बैठक हो रही है.इसकी पुष्टि बिहार लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने कि है.आज लोजपा के बिहार संसदीय बोर्ड के चेयरमैन राजू तिवारी की अध्यक्षता में यह बैठक लोजपा कार्यालय मे शाम चार बजे से होगी. जिसमें 11 सदस्यीय टीम शामिल होगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज भी मौजूद रहेंगे.बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन होना है.चुनाव को लेकर 122 सदस्यों वाली लोजपा प्रदेश कार्यकारिणी की टीम की आज विधिवत घोषणा कर दि जाएगी. प्रदेश कार्यकारिणी में 1 प्रधान सचिव के साथ 10 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 11 सचिव, 04 प्रवक्ता, 03 कार्यालय प्रभारी, 01 मीडिया प्रभारी सहित, 67 प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ कुल 122 सदस्यीय टीम का गठन होगा और 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड इस पर मुहर लगाएगा.

Ravi sharma

Learn More →