आईपीएल के बचे मैच का आयोजन यूएई में-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बचे हुये मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जायेंगे। ये फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( बीसीसीआई) की शनिवार को हुई विशेष आम बैठक में लिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा। सितंबर-अक्टूबर में भारत में मानसून को देखते हुये बीसीसीआई की मीटिंग में आईपीएल को यूएई में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी है। पिछले साल यूएई ने आईपीएल के तेरहवें सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। यूएई में तीन प्रमुख स्टेडियम हैं। शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबु धाबी) , दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम. इन तीनों स्टेडियम की दूरी आपस में ज्यादा नहीं है। ऐसे में यात्रा करने का समय भी बचता है और बायो-बबल तैयार करना भी आसान रहता है। हालांकि पिछले कई दिनों से ही आईपीएल के 14वें सीजन के इंडिया से यूएई शिफ्ट होने के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन अब तक बीसीसीआई इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहा था। शनिवार को बीसीसीआई ने एक मीटिंग में पिछले साल की सफलता को देखते हुये यूएई को आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों की मेजबानी के लिये चुना। वहीं टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार पर अंतिम फैसला आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद) को करना है। इसके लिये एक जून को आईसीसी की बैठक होगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया था जिसके बाद भारत को मेजबानी का अधिकार मिला था।
गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 09 अप्रैल से मुम्बई और चेन्नई में हुआ था। दो मई तक बीसीसीआई टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में कामयाब रहा। लेकिन जैसे ही टीमें अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तभी बायो बबल में एक साथ कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके मद्देनजर बीसीसीआई ने दो मैचों को टालने के बाद आखिरकार 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने का फैसला लिया। चौदहवें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ था , अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जायेंगे। फिलहाल बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन हो सकता है।आईपीएल-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 08 मैचों में 06 जीत के साथ पहले स्थान पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 05 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को भी 05 मैचों में जीत मिली है और वह तीसरे स्थान पर है।

Ravi sharma

Learn More →