आंगनबाड़ी सेविकाओं को नई पहल पेड़ पौधा थीम पर मिला प्रशिक्षण

पटना-समाज सेवी संस्था “प्रथम”के द्वारा आंगनबाड़ी सहयोग कार्यक्रम के तहत परियोजना 2-5 के लगभग 600 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3-6 वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है!इस कार्यक्रम के तहत परियोजना 3 की 171 आंगनबाड़ी केंद्रों के 171 आंगनबाड़ी सेविकाओं का 8 समूहों में अलग-अलग स्थानों पर दिनांक 24:04:2019 से 25:04: 2019 तक दो दिवसीय नई पहल थीम आधारित पाठ्यक्रम के तहत पेड़ पौधा थीम पर गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया!प्रशिक्षण में सेविकाओं के साथ साथ महिला पर्यवेक्षिका भी सम्मिलित हुई!इस प्रशिक्षण में सेविकाओं को इस थीम से संबंधित स्वतंत्र बातचीत,बौद्धिक विकास,बड़ी एवं छोटी मांस पेशियों का विकास,सृजनात्मक विकास,भाषा विकास आदि से जोड़ कर खेल,कविताएं कहानियां भी बताई गई ताकि केंद्र पर आने वाले 3- 6 वर्ष के बच्चों का रुझान बढ़े! प्रशिक्षण के उपरांत सेविकाएं पेड़ पौधा थीम के अंतर्गत बच्चों को मौसम के अनुसार होने वाले पेड़-पौधा फल-सब्जियों के बारे में सेविका स्थानीय भाषा में खेल खेल के माध्यम से बताएंगी! बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर 3 ने प्रशिक्षण में आकर सेविकाओं को प्रशिक्षण अनुसार कक्षा संचालन हेतु प्रेरित किया!प्रशिक्षक के रूप में अंशु सोनालिका,सोनी कुमारी, सविता कुमारी,पायल कुमारी, स्नेहा रानी और सुनीता कुमारी की मुख्य भूमिका रही!प्रशिक्षण का समापन प्रथम संस्था के कार्यक्रम श्री राजेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया!

रिपोर्ट-रवि शर्मा

Ravi sharma

Learn More →