अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का खुलासा,साम्रग्री बरामद,मौके से धंधेबाज फरार-वैशाली

वैशाली-बिहार मे पूर्ण शराबबंदी है.इसके बावजूद हर जिले के हर चौक-चौराहे पर बड़ी आसानी से अवैध शराब उपलब्ध हो जाती है.वैशाली जिले मे भी कमोबेश यही हालात मिलते है.लगातार मिल रही सुचनाओं के आधार पर वैशाली जिले के लालगंज में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बनाने वाले फैक्ट्री का उद्भेन किया है.इन शराब कि बोतलो पर हरियाणा मेड और अरुणाचल मेड का लेबल लगा था.

मौके से विभिन्न ब्रांड के शराबो के नकली स्टिकर, लेबल,खाली बोतल,ढक्कन, बनी हुई नकली अंग्रेजी शराब आदी बरामद कि गई है.आशंका जताई जा रही है कि शहर और शहर से बाहर अंग्रेजी शराब के नाम पर इसी नकली शराब कि बिक्री कि जा रही थी.जिसे लोग प्रशासन से छुप के पी रहे है.शराबबंदी के कारण सूबे कि सिमाओ पर सख्ती है.और लोग चोरी से अन्य राज्यों से आयातित शराब के नाम पर इसी तरह कि शराब पी रहे है.जो आपके आस-पास ही पैकिंग हो रही है.प्रशासन का कहना है कि इस छापेमारी के बाद जिले मे अवैध शराब के धंधे पर काबू कर लिया जाएगा.

Ravi sharma

Learn More →