अब गायों का भी लेना होगा मृत्यु प्रमाण पत्र,बिना इसके नही कर सकेगें अंतिम संस्कार-

नई दिल्ली-बीते कुछ समय से देश के विभीन्न जगहो पर जिस तरह से गौ-तस्करो के नाम पर लोगों का गुस्सा फुट रहा है वह वाकई चिंताजनक है.सबसे बड़ी समस्या तो तब होती है जब स्वाभाविक रूप से मृत गाय को भी लोग शहर से बाहर दफनाने के लिये ले जाते है और उस दौरान उन्हे गौ-तस्कर समझ लिया जाता है.उनके साथ काफी पुछताछ और कभी कभी तो अमानवीयता भी हो जाती है.दरअसल इस तरह के मामले से परेशान मुबंई प्रशासन ने इसका हल ढुंढ निकाला है. सामान्य तौर पर जानवरों के मरने के बाद हम उसे दफना देते हैं,लेकिन अब इंसानों की तरह जानवरों का अंतिम संस्कार करने के लिए आपको उनका मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करना होगा.बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के आप जानवरों को दफना नहीं सकते हैं.दरअसल मुंबई में मरने वाली गायों को पहले शहर से बाहर दफनाया जाता था, लेकिन जब उन्हें दफनाने के लिए शहर से बाहर ले जाया जाता है तो इस दौरान रास्ते में उन्हें गो तस्कर समझकर लोगों के साथ मारपीट की जाती है और उन्हें परेशान किया जाता है. अब जानवरों के मरने के बाद उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.जिससे कि मृत जानवर को ले जाने वाले को गो तस्कर ना समझा जाए और उन्हें किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े.पशु चिकित्सालय द्वारा जानवरों का यह मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता हैं.एक डॉक्टर ने बताया कि कुछ महीनों में जिस तरह से गाय को लेकर राजनीति गर्म है उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
डॉक्टर ने बताया कि मृत गायों को दफनाने के लिए ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है,इसी वजह से अब उन्हें एक विशेष प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसमे यह लिखा होता है कि गाय की स्वभाविक मौत हुई है और उसे दफनाने के लिए ले जाया जा रहा है. दरअसल गायों का पोस्टमार्टम करने के लिए उनके शरीर को फाड़ा जाता है,जिसे लोग देखकर भ्रमित हो जाते हैं और उन्हें शक होता है कि गाय के शव को ले जाने वाले गो तस्कर हैं.बहरहाल प्रशासन के इस कदम से हालात सुधरने की उम्मीद है.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →