अनंत सिंह को लाने निकल चुकी है पटना पुलिस की टीम,मगर साकेत कोर्ट के एक आदेश के बाद यह मुमकिन नही दिखता

पटना-मोकामा के बाहुबली विधायक के दिल्ली के साकेत कोर्ट मे सरेंडर के बाद बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह अपने टीम के साथ दिल्ली के लिए निकल चूकी है.अनंत सिंह को लाने के लिए इस टीम मे चार पुलिस अफसरों को भेजा गया है.
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार एएसपी लिपि सिंह की अगुआई में इस टीम मे दानापुर के एएसपी अशोक मिश्रा,बाढ़ के थानेदार संजीत कुमार और स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश को भेजा गया है.बाढ़ थाना में दर्ज एफआईआर और केस से जुड़े सभी कागजात की कॉपी भी पुलिस टीम अपने साथ लेकर निकली है. कागजातों की दिल्ली साकेत कोर्ट में जरूरत पड़ेगी.वही पटना पुलिस की टीम भले ही अनंत सिंह को लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.लेकिन अनंत सिंह को अपने कस्टडी मे बाढ़ कोर्ट लाना पटना पुलिस टीम के लिये मुमकिन नही है.क्योंकि दिल्ली के साकेत कोर्ट ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट तक पहुंचाने की जिम्मेवारी दिल्ली पुलिस को दी गयी है.सरेंडर के बाद कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें बिहार में जान को खतरा है.जान के खतरे की आशंका को भांपते हुए ही साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को ये जिम्मेवारी सौंप दी.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →