अग्निपथ कि आग में भाजपा विधायक का विवादित बयान –हाजीपुर

 

हाजीपुर — एक तरफ अग्निपथ बहाली को लेकर देशभर में उपद्रव मचा,ट्रेन जलाई गई.वहीं अब हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि “हाजीपुर जोनल के लिए नित्यानंद राय के बातों पर 3 किलोमीटर तक रेलवे लाइन को हम लोगो ने उखाड़ दिया था” अपनी लड़ाई अगर आप नहीं लड़िएगा तो आज के डेट में कोई किसी को कुछ देने के लिए तैयार नहीं है.गौरतलब है कि अभी अग्निपथ को लेकर हुए उग्र आंदोलन की आग पूरी तरह ठंडी भी नहीं हुई है कि भाजपा विधायक के इस विवादित बयान ने सनसनी फैला दी है.भाजपा विधायक का दावा है कि हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय के लिए उन्होंने नित्यानंद राय के कहने पर 3 किलोमीटर तक रेलवे लाइन उखाड़ दिया था.भाजपा विधायक का यह गैर जिम्मेदाराना बयान उस समय आया है जब पूरा देश अग्निपथ को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की,अपनी मांग रखने की बात कह रहा है.दरअसल हाजीपुर के एक निजी होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह मौजूद थे. जहां कार्यक्रम में भाषण देते हुए वे इस बात को भूल गए कि अभी हाल ही में अग्निपथ आंदोलन में देश किस तरह जला है. देश को कितनी बड़ी आर्थिक क्षति हुई है और आम लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.अपने संबोधन मे भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि अपनी लड़ाई अगर आप नहीं लडी़एगा तो आज के डेट में कोई किसी को कुछ देने के लिए तैयार नहीं होता है.हम लोग भी 98,99 में जब बीजेपी की सरकार थी एनडीए की सरकार थी.स्वर्गीय बाजपेई जी प्रधानमंत्री थे. तब हाजीपुर में जो रेल जोनल का कार्यालय स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने जो दिया था.एनडीए की सरकार थी हम लोग भी एनडीए के लोग हैं और तब ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी थी और वह हाजीपुर रेलवे जोनल को कोलकाता ले जाना चाहती थी.उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा था कि सरकार अपनी जगह है और अपना क्षेत्र अपनी जगह है और जोनल ऑफिस के लिए हम लोगों ने 3 किलोमीटर तक रेलवे लाइन को उखाड़ दिया था. यह अधिकार की बात है.उन्होंने आगे कहा कि संगठित नहीं रहिएगा, संघर्ष नहीं कीजिएगा व शिक्षित नहीं रहिएगा तो मिटने के लिए तैयार रहे.

Ravi sharma

Learn More →