अंतिम दिन चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर-ब्रिस्बेन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया) – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में बार्डर-गावस्कर ट्राफी सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33 रन की बढ़त के बाद अपनी दूसरी पारी में 75.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 294 रन बनाये। इस तरह भारत को 328 रन का लक्ष्य मैच जीतने के लिये मिला है। बारिश होने के कारण चौथे दिन 90 ओवर का खेल पूरा नही हुआ। जीत के लिये 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत ने 1.5 ओवर में बिना विकेट खोये 04 रन बना लिये हैं , रोहित शर्मा (04रन) और शुभमन गिल (00रन) नाबाद लौटे हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज किया जिसमें पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की पाँचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला जबकि शुभमन गिल का खाता नही खुल पाया है। भारतीय फैंस को इन दोनों ही बल्लेबाजों से टीम को बड़ी शुरुआत देने की उम्मीद है। इससे पहले मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली , इसके अलावा वार्नर 48 रन बनाने में कामयाब रहे। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 73 रन देकर पांँच विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर चार विकेट जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑलआऊट कर दिया था। इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिये 328 रनों का टारगेट मिला। भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी , भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रह गया था। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी।भारत को आखिरी दिन सीरीज अपने नाम करने के लिये 324 रन बनाने होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 10 विकेट झटकने की जरूरत है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत अगर ब्रिस्बेन में ये टेस्ट मैच जीत लेता है, तो वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा। इसके अलावा अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है , तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जायेगी, ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही बरकरार रहेगी क्योंकि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। गाबा में अब तक 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में सबसे बड़ा 236 रन का लक्ष्य हासिल किया था। तब उसने मेहमान टीम वेस्टइंडीच को 03 विकेट से हराया था।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने कंगारुओं को फरवरी 2017 और दिसंबर 2018 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 में इतिहास रचा था और पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी।

ब्रिस्बेन में 32 वर्षों से अजेय आस्ट्रेलिया
—————————————
इस बार भारतीय टीम ऐसे मैदान पर खेल रही है , जहांँ ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 वर्षों से नहीं हारी है। ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की तो वह वर्ष 1931 में हुई थी। पिछली बार उसे ब्रिस्बेन में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने 09 विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले , जिसमें से 24 जीते और 07 ड्रॉ रहे। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट 1947 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने इसके बाद 1968 , 1977 , 1991 में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया। हालांकि  दिसंबर 2003 में उसने यहां पर ड्रॉ खेला था। इसके बाद 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से पराजित किया था। भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 06 टेस्ट खेले , जिसमें से 05 हारे और एक ड्रॉ कराया है। भारत ने यहांँ पिछला मैच दिसंबर 2017 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 04 विकेट से जीता था।

Ravi sharma

Learn More →