अंकिता शर्मा को मिली कोतवाली सीएसपी की कमान-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————

रायपुर — राजधानी में आईपीएस अंकिता शर्मा (30 वर्षीया) को कोतवाली का नया सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दो और आईपीएस अफसरों को सीएसपी पद की कमान सौंपी गई है। सभी अफसर हैदराबाद पुलिस अकादमी से दूसरे चरण की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे हैं। रायपुर एसएसपी और डीआईजी अजय यादव की ओर से जारी किये गये आदेश में आईपीएस अक्षय कुमार को उरला और आईपीएस अंजनेय वार्ष्णेय को आजाद चौक थाने का सीएसपी बनाया गया है।

तीनों अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये हैं। हालांकि सभी की नियुक्तियांँ अभी अस्थायी तौर पर की गयी हैं। गौरतलब है कि अंकिता मूलत: दुर्ग की रहने वाली हैं। इन्होंने वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 203 वाँ रैंक हासिल की थी। वे होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बनी है।

Ravi sharma

Learn More →