
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर (धमतरी ) — जिला धमतरी में हुई हिरणों की मौत को लेकर राकेश चतुर्वेदी पीसीसीएफ छत्तीसगढ़ के निर्देश पर श्रीमती संजीता गुप्ता, सीसीएफ रायपुर, अमिताभ वाजपेयी, डीएफओ, धमतरी तत्काल घटनास्थल मोहलाई (धमतरी) पहुँचे। घटना की गंभीरता को देखते हुये अचानकमार से वन विभाग का स्निफर डॉग बुलाया गया। स्निफर डॉग तथा गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी रिखी राम ध्रुव को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से यूरिया और फंदे इत्यादि बरामद कर लिये गये ।

गौरतलब है कि आज मोहलाई गांव के जंगल में 12 हिरणों का शव बरामद हुआ था नगरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहलाई में एक मुरुम खदान में पानी पीने आये 12 हिरणों की मौत हो गई थी।