मुजफ्फरपुर-इंसेफेलाइटीस से बच्चो की लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ विभाग मे हड़कंप मचा है.मुजफ्फरपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज मेडिकल कॉलेज पहुंच कर अस्पताल के वार्डो का निरक्षण किया।जिसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम AES/JE से बच्चे पीड़ित हैं, चिकित्सक पूरी मुस्तैदी के साथ लगे है,अभी इस पर जागरूक रहने की आवश्यकता है,साथ ही जागरुकता अभियान में सबके सहयोग की भी जरूरत है।उन्होंने कहा कि इसको लेकर दिल्ली जाकर की बीमारी और यहां के हालात को लेकर विस्तृत चर्चा कर चुका हूं और हाल ही में केंद्रीय टीम के द्वारा दिए गए सुझाव को अपनाया गया है।केंद्र से भी हरसंभव मदद दी जा रही है.
Report by Manish Tiwari