एडीजी अमित कुमार फिर पहुंचे कोतवाली थाना,अपराध समीक्षा पर मुख्यमंत्री की बैठक के बाद हरकत में बिहार पुलिस-

पटना-लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से बिहार पुलिस परेशान है.मुख्यमंत्री की अपराध समीक्षा पर बैठक और आला अधिकारियों की खिंचाई के बाद प्रशासन मुस्तैद है.इसी क्रम मे एडीजी अमित कुमार एकबार फिर अचानक कोतवाली थाना पहुंचे है। एडीजी के कोतवाली पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार पटना की विधि-व्यस्था और अपराध की जानकारी लेने कोतवाली थाना पहुंचे है। दो दिन के अंदर दूसरी बार एडीजी कोतवाली थाना पहुंचे है। इससे पहले वे 11 जून को इसी तरह कोतवाली थाना पहुंचे थे।गौरतलब है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से पुलिस को लगी फटकार के बाद बिहार पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। एक तरफ डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार जिला मुख्यालयों का दौरा कर रहे हैं।वही अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार केश रिव्यू पर फोकस किया जा रहा है।एडीजी अमित कुमार कोतवाली थाना में केश रिव्यू के साथ कोतवाली डीएसपी के क्षेत्र के सभी थानेदारों के साथ क्राइम और उससे जुड़े मामले की रिव्यू भी करेंगें ।

एडीजी अमित कुमार सभी थानेदारों के साथ एक एक कर उनके यहां अपराध अनुसंधान और ला एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए क्या क्या कदम उठाये जा रहे हैं उसकी समीक्षा कर रहे हैं।

Report by Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →