पटना–स्वयंसेवी संस्था प्रथम की ओर से आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गायघाट गौरीशंकर पार्क सभागार में महिला के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि पटना की महापौर सीता साहू वार्ड 53 के पार्षद श्रीमती किरण मेहता एवं वार्ड 57 की पार्षद श्रीमती स्मिता रानी इस अवसर पर उपस्थित हुई। महिला दिवस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं प्रथम के महिला सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया!महिला के सम्मान के प्रति विचार अभिव्यक्ति की गई।संस्था द्वारा संचालित शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ी स्वयं सेविकाओं के बीच अंग्रेजी एवं संगणक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विजय हुई प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडे तथा सदस्यगण ने अपना विचार रखा तथा सफल महिलाओं के योगदान एवं उपलब्धियों को याद किया गया । मुख्य अतिथि पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू,वार्ड पार्षद किरण मेहता एवं स्मिता रानी तथा संकुल समन्वयक सूर्यकांत गुप्ता एवं रामखेलावन प्रसाद महतो के द्वारा प्रथम संस्था में कार्यरत सभी सदस्यगणों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।
रिपोर्ट-अरुण कुमार