अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — लोकसभा के नये स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा सदन में धार्मिक नारे नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा है कि मैं किसी भी सदस्य को धार्मिक नारा लगाने की इजाजत नहीं दूँगा । मुझे नहीं लगता कि संसद कोई ऐसी जगह है जहां कोई नारा लगाये।
गौरतलब है कि संसद सत्र शुरू होने के बाद दो दिनों तक नये सांसदों का शपथ ग्रहण के दौरान कई सांसदों ने धार्मिक नारे लगाये । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के बाद अल्लाह- हू-अकबर का नारा लगाया था।ओवैसी जिस वक्त शपथ ले रहे थे उसी दौरान सदन में जय श्रीराम,भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे लगने शुरू हो गये थे । इसके जवाब में ओवैसी ने जय भीम,जय मीम, तकबीर अल्लाह-हू-अकबर और जय हिंद का नारा लगाया था।हेमा मालिनी ने शपथ लेने के बाद राधे राधे और कृष्णम वंदे जगत गुरु का नारा लगाया। बसपा सदस्यों ने जय भीम तो सपा के सदस्यों ने जय समाजवाद के नारे लगाये।